It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome
दिनांक : 05 Jun 2022
कार्यक्रम का विवरण : *भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया।* शाखा द्वारा हनुमान जी की बगीची भोजरास में पर्यावरण दिवस पर साधारण बैठक कर शाखा सदस्यों ने मिलकर 11 पौधे लगाए इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक महावीर प्रसाद अजमेरा ,पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी ,सचिव दुर्गेश जाट, पूर्व सचिव भंवरलाल टेलर, पूर्व सचिव जगदीश प्रसाद टेलर ,पूर्व कोषाध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर, उपसरपंच ओमप्रकाश प्रजापत, गोपाल लाल नाई, वार्ड पंच अमरचंद भल ,रामराज खारोल, गजानंद शर्मा नानूराम भील,भागचन्द शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।पानी व देखरेख की जिम्मेदारी बालाजी के पुजारी व परिषद सदस्य बरदीचंद गुसाई व वार्डपंच अमरचन्द भील ने ली।11पौधे फूलदार की ओर आवश्यकता बताई जिसका परिषद सदस्यो ने एक सप्ताह मे लगाने की कहा।
शाखा का नाम : भोजरास
दिनांक : 28 May 2022
कार्यक्रम का विवरण : भारत विकास भवन पर बुकबैंक की स्थापना की गयी . राजकुमार जी बांगड़ ने सेकंडरी कक्षा का एक सेट बुक बैंक को भेंट किया .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 15 May 2022
कार्यक्रम का विवरण : पक्षी परिंदा कार्यक्रम के तहत इस माह में १५० परिंदे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 07 May 2022
कार्यक्रम का विवरण : मोक्षधाम पर नवीन मोक्ष रथ के लिए गैरेज का निर्माण एवं अन्य सिविल वर्क जन साधारण की सुविधा के लिए कराया गया . वहा पर एक गार्डन बनाने का कार्य भी शुरू करा दिया गया
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 16 May 2022
कार्यक्रम का विवरण : कम्प्यूटर प्रक्षिक्षण कार्यक्रम भारत विकास भवन इंद्रा कॉलोनी पर पूर्णतया वातानुकूलित कम्प्यूटर लैब में प्रारम्भ किया गया . इन कक्षाओं में अत्यंत रियायती दरों पर प्रक्षिशण अनुभवी एवं योग्यता प्राप्त फैकल्टी द्वारा जा रहा है . विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रहा है . अभी करीब २५ विद्यार्थी इनका लाभ ले रहे है
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 24 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : पक्षी परिण्डा वितरण
शाखा का नाम : स्वामी विवेकानंद, भीलवाड़ा
दिनांक : 27 Mar 2022
कार्यक्रम का विवरण : परिंदा वितरण
शाखा का नाम : स्वामी विवेकानंद, भीलवाड़ा
दिनांक : 27 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : जल मन्दिर का सुभारम्भ
शाखा का नाम : बिजयनगर
दिनांक : 30 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : कुचील कैम्प में चयनित ५३ रोगियों में से ३३ रोगियों के नेत्र शल्य चिकित्सा ( लेंस प्रत्यारोपण ) का कार्य १८.०४.२०२२ से प्रारंभ हो गया था . ३०.०४.२०२२ तक ३३ रोगियों के ओपरेशन हो गए थे , ईश्वर की कृपा से सभी टोगी स्वस्थ हो रहे है . शाखा के सदयस्य नियमित रूप से मार्बल सिटी हॉस्पिटल में जाकर मरीजो की देखभाल कर रहे है . पीड़ित मानवता के लिए डी सी ऑय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग का साधुवाद.
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य
दिनांक : 30 Apr 2022
कार्यक्रम का विवरण : परिषद् के सेवा प्रकल्प के तहत श्री आर के पाटनी गर्ल्स कोलेज में पक्षियों के लिए परिंदे बंधे गए . इस कार्यक्रम में श्री रमेश जी सेठी , श्याम सुंदर जी दरगड , आनन्द जी दरगड, घनश्याम जी अग्रवाल , भरत जी सराफ , नंद्किशोर जी अग्रवाल , ललिता जी सारडा , राजेन्द्र जी कर्नावट , आदित्य जी डागा , ओमप्रकाश जी अग्रवाल , अमित जी दाधीच उपस्थित रहे . कालेज के प्रिसिपल डॉ रवि जी शर्मा ने परिषद् के सेवा प्रकल्पों की सराहना की . प्रकल्प प्रभारी ओमप्रकाश जी अग्रवाल ने बताया की चालू सत्र में २०० पक्षी परिंदे लगाये जा चुके है .
शाखा का नाम : किशनगढ़ मुख्य